मण्डला 9 सितम्बर 2022
नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 को सुचारू रूप से संपादित कराने के लिए संयुक्त कलेक्टर व्ही.के. कर्ण (मो.न. 8717980633) मण्डला को कलेक्ट्रेट मण्डला के अधीक्षक कक्ष क्रमांक 21 में स्थापित जिला कन्ट्रोल रूम (दूरभाष क्र.-07642-251079) स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम के लिए नोडल अधिकारी हीरालाल तिवारी, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख शाखा मण्डला (मो.नं. 9826058991) को बनाया गया है। उनके सहयोग के लिए शासकीय सेवकों की ड्यूटी तक तत्काल प्रभाव से शिफ्टवार डयूटी लगा दी गई है। रिजर्व दल में कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय छन्नू लाल अरगेती अनुरेखक की नियुक्त किया गया है।
अपर कलेक्टर ने कहा है कि कन्ट्रोल रूम के माध्यम से
निर्वाचन के दौरान मतदान कर्मियों के प्रकरणों का निराकरण उप जिला निर्वाचन को
प्रस्तुत करें। निर्वाचन के दौरान सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारियों के अवकाश संबधी
प्रकरणों का निराकरण भी कन्ट्रोल रूम प्रभारी के माध्यम से उप जिला निर्वाचन
अधिकारी के द्वारा कराया जाना सुनिश्चित किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment