मण्डला 8 सितम्बर 2022
8 सितम्बर को विश्व साक्षरता दिवस के रूप में मनाया जाता है।
15 अगस्त 2022 को मंडला ज़िले को पहले
पूर्ण कार्यात्मक जनजातीय साक्षर ज़िले के रूप में घोषित किया गया है। कलेक्टर
हर्षिका सिंह के निर्देशानुसार निरक्षर से साक्षर बने ज़िले के सभी नवसाक्षरों के
लिए विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर सभी सामाजिक केंद्रों में रिफ्रेशर कार्यक्रम
आयोजित किया गए। सामाजिक चेतना केन्द्रों में अक्षर साथियों ने अपने आस-पास के
क्षेत्रों के चिन्हित शेष निरक्षरों एवं अक्षरज्ञान सीख चुके व्यक्तियों को अक्षर
ज्ञान दिया। अपने जीवन का अधिकांश समय निरक्षर के रूप में व्यतीत करने वाले
व्यक्ति जो अब साक्षर बन चुके हैं सभी ने नवसाक्षर बनने पर अत्यंत प्रसन्नता ज़ाहिर
की तथा जिला प्रशासन एवं कलेक्टर मंडला का आभार व्यक्त किया। स्कूल शिक्षा विभाग
तथा महिला बाल विकास विभाग के अमले एवं अक्षर साथियों के सहयोग से विश्व साक्षरता
दिवस के अवसर पर नवसाक्षरों एवं शेष चिन्हित निरक्षरों के लिए वृहत स्तर पर
कक्षाएं आयोजित की गई।
No comments:
Post a Comment