शैक्षणिक सत्र 2021-22 में नवीनीकरण आवेदन भरने विद्यार्थी लॉगइन में लिंक ओपन
मण्डला 8 सितम्बर 2022
पिछड़ा वर्ग के ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने शैक्षणिक सत्र 2020-21 में प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया है परन्तु किसी कारणवश
छात्रवृत्ति पोर्टल पर पंजीयन नहीं कर सके, आवेदन नहीं किया तथा शैक्षणिक सत्र 2021-22 में द्वितीय
वर्ष के लिए आवेदन करना चाहते हैं परन्तु नवीन पंजीयन की लिंक बंद होने के कारण
पंजीयन नही हो रहा है। ऐसे आवेदनों के लिए पंजीयन, आवेदन हेतु केवल शैक्षणिक सत्र 2021-22 में द्वितीय
वर्ष के इन्ही विद्यार्थियों के लिए पोर्टल खोला गया है।
ऐसे विद्यार्थी जो किसी कारणवश शैक्षणिक सत्र 2020-21 में नवीनीकरण आवेदन नहीं भर पाए हैं उनके लिए शैक्षणिक
सत्र 2021-22 में अगले पाठ्यक्रम वर्ष में नवीनीकरण आवेदन भरने हेतु
विद्यार्थी लॉगइन में लिंक ओपन किया गया है।
उदाहरण - किसी विद्यार्थी द्वारा सत्र 2019-20 या उससे पूर्व के वर्ष में प्रवेश लेकर प्रथम वर्ष की
छात्रवत्ति प्राप्त कर ली है परन्तु सत्र 2020-21 में द्वितीय वर्ष का आवेदन पोर्टल पर नहीं भर सका, अब विद्यार्थी 2021-22 में तृतीय वर्ष हेतु आवेदन
करना चाहता है तो ऐसे विद्यार्थियों के आवेदन पोर्टल पर भरे जा सके के लिए
प्रावधान करना। समस्त शासकीय, अशासकीय महाविद्यालय, आई.टी.आई (नर्सिंग,पैरामेडिकल) संस्थाएं अपनी
संस्था में अध्ययनरत विद्यार्थियों को आवेदन भरने हेतु सूचित करें। यदि कोई
विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रहता है, तो इसकी समस्त जिम्मेदारी संबंधित संस्था प्रमुख की होगी।
No comments:
Post a Comment