रेवांचल टाईम्स - एस.बी.आई. ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, गुना द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले ग्रामीण बेरोजगार प्रशिक्षणार्थियों को "डेयरी फार्मिंग एवं वर्मी कम्पोस्ट मेकिंग प्रशिक्षण'’ का 10 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। समस्त उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों से श्री हरेश कुमार श्रीवास्तव ने प्रशिक्षणार्थियों का मूल्यांकन एवं उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप सभी प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात् डेयरी फार्मिंग एवं वर्मी कम्पोस्ट मेकिंग का व्यवसाय स्थापित कर आर्थिक विकास की ओर अग्रसर हो, ऐसी हमारी शुभकामनाएं हैं।
फैकल्टी सनत तिवारी द्वारा संस्थान की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा गया कि यह संस्थान वर्तमान में स्वरोजगार प्रशिक्षण प्रदान कर स्वरोजगार स्थापना में सहयोग करने की भूमिका का निर्वहन कर रहा है। कार्यक्रम के समापन अवसर पर फैकल्टी सनत तिवारी, धर्मेन्द्र गहलोत, कार्यालय सहायक रामकुमार शर्मा, भानू प्रताप एवं अटेण्डर रमेश राजपूत द्वारा सभी उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को सफल प्रशिक्षण प्राप्त करने पर बधाई दी गई।
No comments:
Post a Comment