रेवांचल टाइम्स - जनपद पंचायत केवलारी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ सम्पन, जनपद पंचायत अध्यक्ष बने रणजीत सिंह ठाकुर समारोह में सभी जनपद सदस्यों ने लिया शपथ। शपथ के बाद भारत माता की जय से गूंज उठा केवलारी नगर। नगर में दूर दूर से ग्रामीण जन समूह हुआ सामिल सभी जनप्रतिनिधियों के कार्यकर्ताओं ने जोश पूर्ण अपनी सहभागिता दरसाई।
वही विधायक राकेश पाल ने दिलाई शपथ जिला अध्यक्ष आलोक दुबे एवं केवलारी नगर के वरिष्ट कार्यकर्ताओं ने भी मंच की सोभा बढ़ाए।सभी ने पार्टी को एक होने का संदेश दिया।
No comments:
Post a Comment