मण्डला 3 अगस्त 2022
3 अगस्त बुधवार को ’हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत मंडला मुख्यालय
सहित सभी पंचायतों एवं नगरीय निकायों में मानव श्रृंखला बनाकर अभियान का व्यापक
रूप से प्रचार-प्रसार किया गया। साथ ही जिले के ऐतिहासिक एवं महत्वपूर्ण पर्यटन
स्थलों पर भी मानव श्रृंखला बनाकर शपथ दिलाई गई। ऐतिहासिक रामनगर में स्कूली
बच्चों, स्थानीयजन, जनप्रतिनिधियों ने माँ
नर्मदा के तट पर मानव श्रृंखला बनाते हुए ’भारत का नक्शा’ बनाया। इस अवसर पर कलेक्टर
हर्षिका सिंह,
एडीएम मीना मसराम, एसी ट्राईबल, ईईआरईएस मनोज तेकाम, क्षेत्र संयोजक रंजीत
गुप्ता, स्कूल शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सहित प्रशासन के
अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीयजन उपस्थित थे।
स्कूली बच्चों एवं स्थानीय लोगों ने मानव श्रृंखला के साथ ’हर घर तिरंगा’ अभियान के बारे में जागरूकता
प्रसारित की। इस दौरान देशभक्ति के नारे और तिरंगे झंडे की जय से ऐतिहासिक रामनगर
एवं माँ नर्मदा का तट गूंजा। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने स्कूली बच्चों एवं स्थानीय
लोगों को ’हर घर तिरंगा’ अभियान से
जुड़ने एवं तिरंगे झंडे के सम्मान के संबंध में शपथ दिलाई तथा स्कूली
छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाया।
No comments:
Post a Comment