रेवांचल टाईम्स - मध्यप्रदेश के मंडला जिले में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का भारी अंबार लगा हुआ है। शिकायतों के निराकरण के लिए शासन प्रशासन द्वारा विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा है । जनपद पंचायत नैनपुर के कार्यालय में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण नहीं किया जा रहा है यहां पर कई शिकायतें लंबित पड़ी हुई हैं। जिन के निराकरण में घोर लापरवाही बरती जा रही है ।इस संबंध में लापरवाही कौन कर रहा है, उसके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही शासन प्रशासन के द्वारा की जाए ऐसी मांग शासन प्रशासन से की गई है । इसी तरह लगभग सभी विभागों में संपूर्ण मंडला जिले में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की संख्या बढ़ती जा रही है। निराकरण में लापरवाही मनमानी की जा रही है । जन अपेक्षा है उच्च स्तरीय जांच पड़ताल की जाए और सभी दोषियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जावे।
No comments:
Post a Comment