रेवांचल टाईम्स - पार्टी में निष्क्रियता, भाई-भतीजा वाद के आरोपों से घिरे आजाद बहादुर सिंह, शहडोल(ओम प्रकाश पाण्डेय) प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा शहडोल जिलाध्यक्ष आजाद बहादुर सिंह सहित महिला कांग्रेस और अन्य संगठनों की पूरी इकाईयों को भंग कर दिया गया है, उनके स्थान पर तत्काल प्रभाव से सुभाष गुप्ता को जिला कार्यवाहक अध्यक्ष बनाते हुए समस्त जिले के संगठन का प्रभार और अधिकार दिये गये हैं। जैसा कि शहडोल जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस पूरी तरह से फेल रही और अपना प्रत्याशी तक नहीं खड़ा कर पाई,एवम इसके पहले बाणसागर खांड ,ब्यौहारी एवम बकहो के नगर परिषद के चुनाव में जिला अध्यक्ष के ऊपर कई गंभीर आरोप कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवम प्रत्यासियो द्वारा लगाए गए थे,साथ ही भाजपा जिला अध्यक्ष जो उनके भाई लगते है,उनके पक्छ में कांग्रेस का कमजोर प्रत्याशी मैदान में उतारने का भी आरोप लगा था,साथ ही, आजाद बहादुर सिंह ने अपने अध्यक्ष कार्यकाल में राज्य में कांग्रेस के शासन के समय कुछ बरिस्ट कांग्रेसी नेताओं के साथ धक्का देकर अभद्रता भी की थी जिसके कारण बहुत से कांग्रेस पदाधिकारियों ने पद से स्तीफा भी दे दिया था, इन सभी घटनाक्रमो से प्रदेश कांग्रेस के मुखिया वाकिब हो रहे थे,एवम उन्हें जिले में पार्टी के कमजोर होने की सूचना भी समय-समय पर पार्टी के बरिस्ट नेताओ से प्राप्त हो रही थी, शायद इसी कारण प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने जिला संगठन में बदलाव का तात्कालिक फैसला लिया एवम श्री सुभाष गुप्ता को कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया,चुकी अभी सितंबर के बाद शहडोल नगर पालिका परिषद का भी कार्यकाल पूरा हो जावेगा, चुनाव नजदीक है ,अब देखने की बात यह होगी कि नवनियुक्त कार्यवाहक अध्यक्ष जिले में कांग्रेस को किस तरह मजबूती दिलाते है।
Sunday, July 31, 2022

Home
india
madhya madhya pradesh
mandla
Top
निष्क्रियता, भाई-भतीजा वाद के आरोपों से घिरे आजाद बहादुर सिंह सहित पूरी टीम हुई शून्य...सुभाष गुप्ता बने कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष....
निष्क्रियता, भाई-भतीजा वाद के आरोपों से घिरे आजाद बहादुर सिंह सहित पूरी टीम हुई शून्य...सुभाष गुप्ता बने कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष....
Tags
# india
# madhya madhya pradesh
# mandla
# Top
Share This
About digital bharat
Top
Labels:
india,
madhya madhya pradesh,
mandla,
Top
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment