मण्डला 19 जुलाई 2022
म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर एवं माननीय आरएस शर्मा प्रधान जिला
न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंडला के आदेशानुसार पंच-ज
अभियान पर्यावरण संरक्षण एवं संर्वधन कार्यक्रम के अंतर्गत 19 जुलाई 2022 को जिला न्यायाधीश/सचिव श्री डीआर कुमरे के कुशल
मार्गदर्शन में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री विजय कुमार खोब्रागड़े के द्वारा
प्रजापति ब्रम्हकुमारी आश्रम मण्डला के सहयोग से यातायात थाना मण्डला में
वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर श्री विजय कुमार खोब्रागड़े, यातायात थाना प्रभारी श्री सुभाष बघेल एवं ब्रम्हकुमारी आश्रम की दीदी ने
वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर श्री विजय कुमार खोब्रागड़े ने एक प्रसिद्ध कहावत के
माध्यम से वृक्षारोपण का महत्व बताते हुए कहा कि कल्पना कीजिए कि अगर पेड़ वाईफाई
सिग्नल देते तो हम लोग कितने सारे पेड़ लगाते और शायद हम अपनी पृथ्वी को और अच्छे
से बचा पाते। बहुत दुख कि बात है कि यह केवल ऑक्सीजन का सृजन करते है, कितना दुखद है कि हम पौद्योगिकी के इतने आदि हो गये कि हम अपने पर्यावरण को
होने वाले हानिकारक प्रभावों की अनदेखी करने लगे हैं। हम वास्तव में अच्छा
जीवन-यापन करना चाहते हैं तो अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए। पर्यावरण को
संतुलित रखने के लिए हमें वृक्षों को अधिक से अधिक मात्रा में लगाये जाने एवं उनके
संरक्षण के प्रयास किये जाने चाहिए। इस अवसर पर यातायात थाना का स्टॉफ एवं जिला
विधिक सेवा प्राधिकरण का स्टॉप उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment