रेवांचल टाईम्स - सिवनी कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग ने बताया कि संजय सरोवर जलाशय भामगढ़ का वर्तमान जलस्तर 516.89 मीटर है। जलस्तर तथा जल संग्रहरण क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के मद्देनजर गुरूवार 28 जुलाई को रात्रि 9 बजे से बांध के 2 गेट एक-एक मीटर खोले जाऐंगे, जिससे 10 हजार घन फिट जल की निकासी की जाएगी।
No comments:
Post a Comment