रेवांचल टाईम्स - राधेश्याम कुशराम उपाध्यक्ष 20/15 में बजाग जनपंद उपाध्यक्ष बने थे रिटन टू 20/22 पुनहं उपाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुऐं, बजाग और करंजिया जनपद पंचायत में भी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का अध्यक्ष
जिले की राजनीति में हुआ जबरदस्त बदलाव...
डिंडोरी जिले की राजनीति में त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव में हुए जनपद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष चुनाव में पूरे जिले में अभूतपूर्व परिणाम आए। जहां जनपद पंचायत चुनाव में जनपद पंचायत बजाग में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के फूलकली बाई ने अध्यक्ष की कुर्सी अपने प्रतिद्वंदी शिववती बाई को एक वोट से हराया। चुनाव प्रक्रिया में अध्यक्ष पद के लिए 2 फॉर्म प्राप्त हुए जिसमें फूलकली मरावी को 7 मत एवं शिववती को 6 मत प्राप्त हुए। वहीं उपाध्यक्ष पद पर राधेश्याम कुशराम निर्विरोध निर्वाचित हुए। अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद का चुनाव जीतने के बाद गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी ने समर्थक द्वारा जमकर आतिशबाजी की गई और जीते दल के जनपद सदस्यों ने जयघोष के साथ सामान्य रैली की।
No comments:
Post a Comment