रेवांचल टाइम् - दिनांक 15 जून 2022 को सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर शिकायतकर्ता रामलाल यादव निवासी देवरबेली के द्वारा बेलगांव निवासी विजय राऊत के मोबाइल से शिकायत क्रमांक 17973321 दर्ज कराई गई की वन परिक्षेत्र पूर्व लांजी की वीजागढ़ बीट के कक्ष क्रमांक 743 मैं बीजागढ़ गांव के बाल किशन रामकिशन रोशन लाल एवं अन्य पांच से छह ग्रामीणों के द्वारा उसके कब्जे की भूमि पर और वन भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा है उक्त शिकायत की जॉच आज दिनाक 17.06.2022 को शिकायतकर्ता एवम् पंचगणों की उपस्थिति में की गई जिसमें स्वयं शिकायतकर्ता रामलाल और अन्य वीजागढ़ के ग्रामीणों के द्वारा वन भूमि पर किए गए पुराने अतिक्रमण की बेदखली की जाकर वनक्षेत्र से अतिक्रमण की बेदखली कार्यवाही की गई और सभी के नाम से नामजद बन अपराध दर्ज किए गए शिकायतकर्ता रामलाल जिसके विरुद्ध पहले से बन अपराध दर्ज है और वह अतिक्रमण करने के कारण जेल अभिरक्षा में भी निरुद्ध रह चुका है और जिसका परिवाद माननीय न्यायालय में पेश किया जा चुका है उक्त शिकायत की जॉच कार्यवाही और बेदखली से संतुष्ट होकर आगे कोई कार्रवाई नहीं चाहता है इस आशय का बयान उसके द्वारा दिया गया और अन्य ग्रामीण भी आपस में सहमत हुए और भविष्य में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं करने का आश्वासन दिया गया आज की कार्रवाई के दौरान किसी भी प्रकार का कोई भी झगड़ा और विषम परिस्थितियां निर्मित नहीं हुई आसानी से बेदखली की कार्रवाई की गई जिसमें लांजी का समस्त वन अमला उपस्थित रहे
Friday, June 17, 2022

Home
india
madhya madhya pradesh
mandla
Top
वन परीक्षेत्र लांजी के द्वारा वन भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया
वन परीक्षेत्र लांजी के द्वारा वन भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया
Tags
# india
# madhya madhya pradesh
# mandla
# Top
Share This
About digital bharat
Top
Labels:
india,
madhya madhya pradesh,
mandla,
Top
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment