मण्डला 5 जून 2022
मतदाता जागरूकता
कार्यक्रम के तहत मंडला जिले में पंचायत से लेकर सभी स्तरों पर जागरूकता के लिए
अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों में नारे लेखन, मतदान शपथ, घर-घर संपर्क, प्रचार वाहन आदि
के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पंचायतों से लेकर सभी स्तरों पर आमजनों
ने उत्साहपूर्वक वृक्षारोपण किया। साथ ही अलग-अलग परियोजनाओं में भी वृक्षारोपण
हुए एवं बच्चों की दौड़ आदि कार्यक्रम भी हुए। मतदाता जागरूकता के लिए दीवार लेखन
का कार्य भी किया जा रहा है। साथ ही कार्य स्थलों पर मजदूरों को शपथ एवं अलग-अलग
स्थानों पर मतदान की शपथ दिलाई जा रही है। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में विश्व
पर्यावरण दिवस के अवसर पर जन अभियान परिषद, समाजसेवी
संस्थाओं, एनजीओ एवं वॉलिंटियर्स के माध्यम से भी वृक्षारोपण किया
गया। साथ ही नर्मदा नदी के घाटों पर भी वृक्षारोपण किया गया।
No comments:
Post a Comment