मण्डला 2 जून 2022
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने
मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के निर्देशानुसार पंचायत आम निर्वाचन-2022 के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार मतदान दलों को मतदान
कार्य संपादित करने के लिए सामग्री वितरण स्थल से मतदान केन्द्र तक पहुंचाने एवं
मतदान पश्चात् वापसी स्थल तक आने की ओके रिपोर्ट भेजने, मतदान दिवस में
मतदान केन्द्रों में सतत् निगरानी रखने, मतदान की
समय-समय पर रिपोर्ट भेजने, मतदान केन्द्र में होने
वाली मतगणना की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने, किसी आकस्मिक
घटना एवं बूथ केप्चरिंग आदि की रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था.) मण्डला एवं
संबंधित रिटर्निंग आफिसर (पंचायत) को भेजने तथा अन्य समस्याओं का त्वरित निराकरण
सुनिश्चित कर सम्पूर्ण मतदान कार्य को निर्विवाद रूप से सम्पन्न कराने की
कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु जनपद पंचायत निवास के लिए जोनल (सेक्टर) आफिसर
नियुक्त करने के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश के तहत ग्राम पंचायत मेंढ़ी, खैरानी तथा झुरकी के लिए सहा. संचालक आरडी जाटव, ग्राम पंचायत
मनेरी एवं पोंड़ी के लिए पर. संचालक सलिल धगट, ग्राम पंचायत
कोहानी, गडरा तथा भलवारा के लिए सहायक परियोजना समन्वयक हीरेन्द्र, ग्राम पंचायत हाथीतारा, गुदलई तथा सतपहरी माल के
लिए सहायक पिरयोजना समन्वयक के.के. उपाध्याय, ग्राम पंचायत
हरिसिंगौरी माल, भीखमपुर तथा सुखरीसंग्रामपुर के लिए सहायक
यंत्री जिला शिक्षा केन्द्र सुरेन्द्र यादव, ग्राम पंचायत
थानमगांव के लिए सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सतीश कुमार रंगारे, ग्राम पंचायत जंगलियामोहपानी एवं पायलीवाहुर के लिए सहा. संचालक एन.एल.शरणागत, ग्राम पंचायत बस्तरीज, सिंघपुर, पिपरिया,सरसवाही तथा महरासिवनी के लिए उपसंचालक
डॉ.यूएस तिवारी, ग्राम पंचायत हिरनाछापर एवं कंटगसिवनी के
लिए सहायक यंत्री दिगम्बर सिंह, ग्राम पंचायत जबैधा, मोहगांव तथा बम्हहनी ससूरघुघरी के लिए प्रभारी सहायक यंत्री व्ही.एम. बावने, ग्राम पंचायत कोहका,मझगांव तथा पददीकोना के
लिए अ.वि.अ.ग्रा.या.वि सतीश कुमार राय, ग्राम पंचायत अमगंवा, भानपुर, विसौरा तथा जिल्हटी के लिए सहा.वाणिज्यकर अधिकारी अशोक आर्मो को जोनल ऑफिसर
बनाये गये है। उक्त आदेश में वन क्षे़त्रपाल विवेक मिश्रा,
सहा.वन
संरक्षक जी.के. चतुर्वेदी , वन क्षे़त्रपाल प्रिवेश
बराडे शामिल है।
No comments:
Post a Comment