मण्डला 9 जून 2022
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिका सिंह गुरुवार को
एसपी यशपाल सिंह राजपूत के साथ में मवई जनपद के अंतर्गत निर्वाचन की तैयारियों का
जायजा लेने दौरे पर थे। इसी क्रम में उन्होंने पिपरीमाल के मतदान केंद्रों का
निरीक्षण किया। उन्होंने नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत निरक्षर से साक्षर होने
वाली महिलाओं से बात की। कलेक्टर एवं एसपी ने सभी को प्रेरित करते हुए कहा कि
अक्षर ज्ञान सीखें, साथ ही नाम लिखना, गिनती एवं बैंकिंग व्यवहार संबंधी जानकारी प्राप्त करें। निरक्षर से साक्षर
हुई महिलाओं ने अपना नाम लिखकर भी दिखाया। इस अवसर पर एडीएम मीना मसराम, ऐसी ट्राइबल विजय टेकाम, एसडीएम बिछिया, सीईओ जनपद, तहसीलदार, ईई पीआईयू, डीपीसी, एपीसी, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्वेता
तड़वे एवं संबंधित उपस्थित थे।
कलेक्टर ने आरईएस ईई श्री धुर्वे को स्कूल परिसर में
वृक्षारोपण संबंधी कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणजनों एवं
मतदाताओं को आगामी 25 जून अपने सभी कामों से पहले मतदान करने का आग्रह किया। इस दौरान उन्होंने
उपस्थित ग्रामीणजनों को मतदान की शपथ भी दिलाई।
No comments:
Post a Comment