मण्डला 16 जून 2022
परीक्षा प्रभारी
अधिकारी ने म0प्र0 राज्य सेवा एवं राज्य वनसेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021-22 के संबंध में
जरूरी निर्देश जारी कर दिए हैं। आयोग द्वारा जारी प्रवेश पत्र के अतिरिक्त
अभ्यर्थियों को कोई एक मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र, जैसे- मतदाता परिचय पत्र, आधार कार्ड, ड्राईविंग लायसेंस, आयकर पेन कार्ड, केन्द्र या राज्य सरकार से जारी
फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, पासपोर्ट, बैंक पास बुक फोटो सहित, राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रमाणित नवीनतम फोटो परिचय पत्र लेकर आएं। उपरोक्त
के अलावा परीक्षार्थी स्वयं के पहने कपड़े एवं लिखने हेतु पेन के अलावा अन्य कोई भी
कपड़ा, चश्मा, डिवाइस, बक्कल, घड़ी, बैंड, बेल्ट, पर्स, वालेट, टोपी, मफलर, केल्कुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, पठन सामग्री आदि सहित परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
प्रभारी परीक्षा
नियंत्रक म०प्र० लोक सेवा आयोग इंदौर के निर्देशानुसार राज्य सेवा एवं राज्य वनसेवा
प्रारंभिक परीक्षा- 2021-22, 19 जून 2022 दिन रविवार को होने वाली परीक्षा में दिव्यांग परीक्षार्थियों जिन्हें
सुविधायें दी गई हैं। दृष्टिबाधित, उपरी हिस्से में हाथ से निःशक्त तथा सेरिब्रल पल्सी से निःशक्तजन परीक्षार्थी।
मानसिक रूप से संस्तम डाइसलेक्सिक पर्सन्द विद डिसएबिलिटिज एक्ट 1995 में परिभाषित
अशक्तता वाले परीक्षार्थी। अचानक बीमार होने व लिखने में असमर्थ हों, चिकित्सा अधिकारी का प्रमाण पत्र
सर्जन रैंक का प्रस्तुत करें। दुर्घटना हो जाने पर लिखने में असमर्थ हो, चिकित्सा अधिकारी का प्रमाण पत्र
प्रस्तुत करें। बिंदु 1 से 4 अभ्यर्थियों को सहायक एवं प्रतिपूरक समय की सुविधा प्रदान की जायेगी।
अभ्यर्थी द्वारा सम्पूर्ण जानकारी मय दस्तावेजों एवं घोषणा पत्र सहित परीक्षा
दिनांक से एक दिवस पूर्व संबंधित परीक्षा केन्द्राध्यक्ष के सम्मुख प्रस्तुत
करेगा। अतिरिक्त लेखन सहायक की सुविधा हेतु लेखन सहायक से घोषणा पत्र भरवाया
जायेगा।
शर्तें
लेखन सहायक ऐसा हो
जिसकी न्यूनतम शिक्षा अभ्यर्थी की शिक्षा से कम होना चाहिये। जिन अभ्यर्थियों को
सहलेखक की सुविधा दी गई है, उन्हें प्रतिपूरक समय-3 घंटे की अवधि के प्रश्न पत्र हेतु 60 मिनट एवं 2 घंटे की अवधि के प्रश्न पत्र हेतु 40 मिनिट की पात्रता होगी। ऐसे
अभ्यर्थियों का परीक्षा कक्ष भूतल पर निर्धारित रहेगा।
No comments:
Post a Comment