रेवांचल टाईम्स, जबलपुर। 10 मई को लोकायुक्त कार्यालय जबलपुर के अपराध क्रमांक 0/22 धारा 13(1)B,13(2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के आरोपी संतोष पिता देवीलाल भगत सहायक समिति प्रबंधक समिति करौंदा बहेरा तहसील बिरसा जिला बालाघाट निवास ग्राम करौंदा बहेरा एवं विरसा स्थित मकानों पर छापा कार्यवाही की । सर्चिंग में सहायक समिति प्रबंधक करोड़ों का आसामी निकला।
निम्न संपत्तियां आरोपी की तथा आरोपी के परिवार के सदस्यों के नाम की प्रकाश में आई
1–घर की इन्वेंटरी 6,05,000/- रुपए,
2- बैंकों की एफ.डी. 15 लाख रुपए, 3–एल.आई.सी. पर खर्च 5,25,000/- रुपए
4–आवास मूल्यांकन 6 लाख रुपए,
5–कृषि एवं अन्य भूमि से संबंधित दस्तावेज 28,77,899/- रुपए,
6–बिरसा स्थित 2 भवन लागत 50 लाख रुपए,
7– बालाघाट स्थित भवन निर्माण लागत 30 लाख रूपए
कुल लगभग–1,41,07,899/–₹
एक करोड़ 41 लाख 7 हजार 899 रुपए
इस दौरान जेपी वर्मा के नेतृत्व में निरीक्षक कमल सिंह उईके की 12 सदस्य टीम द्वारा उक्त कार्रवाई की गई
No comments:
Post a Comment