रिटर्निंग ऑफीसर्स एवं सहायक रिटर्निंग ऑफीसर्स का
प्रशिक्षण संपन्न
मण्डला 29 मई 2022
त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 की संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपादित
कराए जाने के उद्देश्य से जनपद पंचायतों के खंड स्तर एवं उपकेन्द्र स्तर के समस्त
रिटर्निंग ऑफीसर्स एवं सहायक रिटर्निंग ऑफीसर्स पंचायत का एक दिवसीय प्रशिक्षण
जिला योजना भवन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन
अधिकारी हर्षिका सिंह ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण
तरीके से संपन्न कराने में रिटर्निंग ऑफीसर्स एवं सहायक रिटर्निंग ऑफीसर्स की
महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सभी अधिकारी सौंपे गए दायित्वों का बेहतर निर्वहन करते
हुए पूरी पारदर्शिता से निर्वाचन कार्य को संपन्न कराएं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिका
सिंह ने मतदान केन्द्रों में बिजली, पानी, फर्नीचर सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। बारिश को ध्यान में रखते हुए
सुरक्षा के समुचित प्रबंध करें। जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से
समन्वय कर पहुंचमार्ग तथा मतदान केन्द्रों में व्यवस्थाएं पूर्ण करें। निर्वाचन
प्रक्रिया की जानकारी लेते हुए श्रीमती सिंह ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करते
समय सुनिश्चित करें कि कोई कॉलम खाली न रहे। उन्होंने निर्देशित किया कि
नाम-निर्देशन पत्रों की जानकारी आयोग की वेबसाईट पर प्रतिदिन अपलोड करें। उन्होंने
नाम-निर्देशन पत्र, निक्षेप राशि, संवीक्षा, नाम वापसी, प्रतीक आवंटन, सामग्री वितरण, सामग्री वापसी, मतदान के दिन की जाने वाली कार्यवाही, मतगणना, सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी
दी। प्रशिक्षण में कुशल प्रशिक्षक डॉ. भुवनेश्वर टेंभरे तथा डॉ. श्रीकांत
श्रीवास्तव द्वारा निर्वाचन के दौरान संपादित की जाने वाली विभिन्न प्रक्रियाओं के
संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान अपर कलेक्टर मीना मसराम, समस्त एसडीएम सहित संबंधित उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment