रेवांचल टाईम्स - विधायक सुजीत चौधरी, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष विधायक पं रमेश दुबे हुए शामिल
बिछुआ सेन समाज द्वारा अपने आराध्य सेन महाराज जी की 722 वी जयंती मनाई गई जिसमे विधायक सुजीत चौधरी, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष विधायक पं रमेश दुबे शामिल हुए। अतिथियों द्वारा सेन महाराज जी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
सेन समाज के वरिष्ठ जनो द्वारा अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक श्री दुबे ने कहा कि संत शिरोमणि सेन जी महाराज ने शोषित मानवता के उद्घार के लिए अनेक कार्य किए हैं। अपनी भक्ति के बल पर उन्होंने भगवान का साक्षात्कार किया। आज आवश्यकता है कि मानव समाज उनके आदर्शों को आत्मसात कर उनके बताए मार्ग पर चले। इसी दौरान समाज के प्रतिभाओं का सम्मान भी किया गया ।
कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रियवर सिंह ठाकुर, मंडल अध्यक्ष गोलू नागरे, श्रीमति दीपिका चोपड़े, समाज के वरिष्ठ दिनेश बंदेवार, हेमंत बंदेवार, ढीमाकचंद वंदेवार, रामनाथ वंदेवार, प्रमोद श्रीवास, विशाल वंदेवार, रवि श्रीवास, सरिता वंदेबार, घनश्याम वंदेवार, रजत वानखेड़े सहित सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment