मण्डला 12 अप्रैल 2022
केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण
विकास राज्यमंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते का 13 अप्रैल 2022 को जिला मंडला आगमन हो रहा है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री कुलस्ते 13 अप्रैल को 10 बजे जबलपुर से मोहगांव के
लिए प्रस्थान करेंगे तथा 11ः30 बजे मोहगांव पहुंचकर
महिला स्वास्थ्य शिविर में शामिल होंगे एवं 12 बजे मोहगांव से मंडला के लिए रवाना होंगे। दोपहर 1 बजे श्री कुलस्ते मंडला
में सर्किटहाउस में विश्राम करेंगे तथा गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थी
धन्यवाद सम्मेलन एवं योग शिविर का समापन समारोह तथा सांसद कप के समापन समारोह और
लेम्प लाईटिंग एवं वार्षिकोत्सव तथा थायरोकेयर पैथोलॉजी लैब का उद्घाटन समारोह में
शामिल होंगे। इसके बाद राज्यमंत्री श्री कुलस्ते 8ः30 बजे मंडला से कान्हा के लिए प्रस्थान करेंगे तथा 9ः15 बजे कान्हा पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। राज्यमंत्री श्री फग्गन सिंह
कुलस्ते 14
अप्रैल को कान्हा नेशनल पार्क की सफारी में जाएंगे तथा 10 बजे कान्हा से नैनपुर के लिए रवाना होंगे एवं 11 बजे नैनपुर में बाबा
साहेब डॉ. बीआर अम्बेडकर जयंती समारोह में भाग लेंगे। 12 बजे नैनपुर से जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे तथा 7 बजे जबलपुर से मेढी के
लिए रवाना होकर 8
बजे मेढ़ पहुंचकर बाबा साहेब डॉ. बीआर अम्बेडकर जयंती समारोह मनेरी में शामिल
होंगे। केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते
रात्रि 9
बजे मेढी से जेवरा के लिए प्रस्थान करेंगे तथा 10 बजे जेवरा पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। 15 अप्रैल को केन्द्रीय
राज्यमंत्री श्री कुलस्ते 10
बजे जेवरा से मंडला के लिए प्रस्थान करेंगे तथा 11 बजे मंडला पहुंचेंगे और स्थानीय कार्यक्रम में भाग
लेकर दोपहर 1
बजे मंडला से केवलारी जिला सिवनी के लिए रवाना होंगे।
No comments:
Post a Comment