पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियेां एवं थाना प्रभारियों को राशन की काला बाजारी करने वालों तथा मिलावटखोरों, भू-माफियाओं/चिटफंड कंपनी के कारोबारियों एवं सूदखोरों तथा संगठित जुआ सट्टा खिलाने वालों, अवैध शराब एवं मादक पदार्थ एवं नशीले इंजेक्शन के कारोबार में लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध श्री गोपाल खाण्डेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक बरगी सुश्री प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) के मार्ग निर्देशन में थाना भेडाघाट अंतर्गत क्राइम ब्रांच एवं भेडाघाट पुलिस के द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली 75 क्वींटल गेंहू एवं 15 क्वींटल चांवल पकडा गया है।
आज दिनॉक 7-4-22 को क्राइम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि भेडाघाट चौराहे के पास दुर्गा कालोनी देशी शराब दुकान के पीछे लखन पटेल के मकान में सार्वजनिक वितरण प्रणाली का गेहूं एवं चंावल भारी मात्रा में रखा हुआ है, कहीं बेचने की फिराक मे है यदि तुरंत दबिश दी तो रंगे हाथ पकड़ा जायेगा। सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना भेडाघाट पुलिस द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी, मुखबिर के बतायेनुसार लखन पटेल के मकान सामने का हिस्सा बाउंड्रीवाल से घिरा हुआ है, गेट लगा हुआ है, बाउंड्री वॉल के अंदर सार्वजनिक वितरण प्रणाली का 50 किलो कि 150 बोरियों में गेहूं एवं 30 बोरी में चंावल रखा हुआ मिला, साथ ही सैकड़ों की संख्या मंे शासकीय मार्का लगी हुई खाली बोरियॉ भी रखी हुई मिली, मौके पर भेडाघाट चौराहा बिलहा शासकीय उचित मूल्य दुकान का सहायक सेल्समैन मिला जिसने पूछताछ पर बिलहा शासकीय उचित मूल्य की दुकान के सेल्समैन का नाम विनोद पटेल निवासी कैथरा परछिया बताया, गेहूं एवं चांवल दुकान से अतिरिक्त स्थान पर रखे जाने के सम्बंध में कोई संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर खाद्य अधिकारियों को सूचित किया गया, सूचना पर पहुंचे खाद्य अधिकारी श्री संजीव अग्रवाल, श्रीमति आभा शर्मा, भावना तिवारी, सुचिता दुबे, के द्वारा मौके पर लगभग 75 क्वींटल गेहूॅं, एवं 15 क्वींटल चांवल तथा खाली बोरियों को जप्त किया गया है। खाद्य अधिकारी के प्रतिवेदन पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जावेेगी।
उल्लेखनीय भूमिका - सार्वजनिक वितरण प्रणाली के गेंहू एवं चांवल पकड़ने में थाना प्रभारी भेडाघाट श्री शफीक खान के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, प्रधान आरक्षक बृजेन्द्र सिंह कंसाना, आरक्षक वीरेन्द्र सिंह, आरक्षक मुकेश परिहार, खेमचंद प्रजापति, मोहित उपाध्याय तथा थाना भेडाघाट के उप निरीक्षक राम आशीष, प्रधान आरक्षक दिनेश डेहरिया की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment