रेवांचल टाइम्स - पेटोल पंप खाेलने की एनओसी देने के एवज में 40000 की रिश्वत लेते हुए विनीत त्रिपाठी सहायक ग्रेड-3 संभाग क्रमांक-1 म0प्र0 सडक विकास निगम रीवा गिरफ्तार,म0प्र0आर0डी0सी0 संभाग क्रमांक 01 का कार्यालय में हुआ गिरफ्तार।श्रीमती सुलेखा पटेल निवासी बन्नई पोस्ट जुड्मनिया तहसील नईगढी जिला रीवा से माँगी थी रिश्वत, लोकायुक्त रीवा की कार्यवाई।
लोकायुक्त रीवा की कार्यवाई
ट्रेप दिनाक 12/04/2022
नाम आवेदक- श्री सुरेश कुमार पटेल पिता सस्वर्गीय श्री शोभनाथ पटेल उम्र 43 वर्ष
पता- निवासी ग्राम बन्नी पोस्ट जुड़मनिया तहसील नईगढ़ी जिला रीवा
व्यवसाय/ विभाग - शासकीय सेवा
पद - उप निरीक्षक
जिला- रीवा मध्य प्रदेश
आरोपी - श्री चेतराम कौशल पिता स्वर्गीय श्री ग्यासी लाल कौशल जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी रीवा हाल निवास होटल राज पैलेस कलेक्ट्रेट के पीछे रूम नंबर 118 निवासी 15 सर्वधर्म कॉलोनी कोलार रोड भोपाल
ट्रेप दिनांक - 12.04.2022
ट्रेप राशि -10,000/-
घटना स्थल - होटल राज पैलेस कलेक्ट्रेट के पीछे कमरा नंबर 118
नया पेट्रोल पंप लगाने के लिए एनओसी जारी करने के एवज में मांगी थी रिश्वत..
उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार व 12 सदस्यीय टीम ने की कार्यवाही...
No comments:
Post a Comment