बुरहानपुर. खकनार पुलिस की अवैध पिस्टलों की सप्लाय करते हुए मुरैना जिले के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। यह आरोपी पाचौरी-खकनार रास्ते से 11 पिस्टल के साथ पकड़े गए। पुलिस टीम ने घेराबंदी का आरोपियों को गिरफ्तार किया।
एसपी राहुल कुमार लोढा ने प्रेसवार्ता ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम पाचौरी से ग्राम टीका बलड़ी की तरफ 2 व्यक्ति हाथ में सफेद रंग की थेली में अवैध पिस्टलों को लेकर आ रहे है। खकनार थाना प्रभारी केपी धुर्वे ने टीम बनाकर ग्राम पांगरी से टीकाबलड़ी रास्ते पर नाकाबंदी किया। जंगल की तरफ से दो व्यक्ति पैदल आते हुए दिखाई दिाए। घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर आरोपी सुग्रीव पिता अंगद धाकड़ 50 साल निवासी सबजीतपुरा कैलारस मुरैना, बीरबल पिता उम्मेद धाकड़ 40 साल निवासी ग्राम बल्लीपुरा मुरैना का रहने वाला बताया गया। तलाशी करने पर दोनो आरोपियों के पास से कुल 11 नग पिस्टल जब्त की गई। आरोपियों के खिलाफ धारा 25 आयुध अधिनियम का मामला मामला हुआ है। एक लाख 10 हजार में खरीदें पिस्टलें
एसपी ने बताया कि आरोपियों ने प्राथमिक पूछताछ में अवैध पिस्टलों की सप्लाय करने की बात कबूल की है। मुरैना से हथियार खरीदने खकनार के पाचौरी गांव आए थे। एक पिस्टल करीब 10 हजार रुपए में खरीदना बताया है। कुल किमत एक लाख 10 हजार से अधिक बताई जा रही है। पुलिस कार्रवाई में निरीक्षक केपी धुर्वे, एसआइ राजेश सेंगर, शैलेंद्र तोमर, प्रेमलाल पाल, अक्षय दुबे ,सुभम पटेल , विजय सोनी, दीपांशु पटेल , मंगल पालवी आर, गोलु खान की भूमिका रही। पुलिस ने आरोपियों को जिला न्यायलय में पेश कर पूछताछ शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment