रेवांचल टाईम्स–गर्मी के मौसम में यह खबर ज्यादा ही सुनने को मिलती हैं कि फलॉ जगह आग लग गई आगजनी की घटनाएं कहीं भी होते रहती हैं आग लगने की खबरें आना अब आम बात होती है वही जरा सी चूक,बड़ी घटना होने में देर नही लगती। मंगलवार को सुबह लगभग 11बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पीछे लगे प्लास्टिक के शेड में आग लग गई।इसकी सूचना कार्यालय में उपस्थित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्याम कुमार मरावी को जैसे ही लगी वे तत्काल वहाँ पहुंचे और पुलिस के जवानों के साथ आग बुझाने में जुटे.वही पुलिस के जवान व कार्यालय में पदस्थ कर्मी ने आग में पानी व समीप पड़ी रेत डाल कर आग पर काबू पाया। वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मरावी ने इस घटना को देखते हुए निर्देश दिए कि कार्यालय परिसर में पेड़ पौधे के गिरे सूखे पत्तों की उचित साफ-सफाई की जाए, साथ ही जहां कार्यालय के अनुपयोगी दस्तावेज को जलाकर नष्ट किया जाता है वहां सामने से कागजों को जलाकर और कागज जब पूरी तरह जल जाएं तो उन्हें पानी डाल बुझाया जाए।वहीं उन्होंने सभी जवानों को और कार्यालय के स्टाफ को आगजनी की घटना किसी प्रकार से कहीं भी ना हो इसके लिए तत्काल आवश्यक निर्देश व सुझाव दिए।
रेवांचल टाईम्स के साथ विनोद दुबे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment