रेवांचल टाइम्स:इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग नौकरी व काम से संबंधित काफी तनाव लेते हैं. यह तनाव आपके जीवन के लिए बहुत हानिकारक हो सकता है. पुरुषों में काम के बोझ से तनाव के कारण समय पूर्व मृत्यु का 68 प्रतिशत जोखिम अधिक रहता है. एक अध्ययन में सामने आया है कि वयस्कों में काम तनाव कई समस्याओं को जन्म देता है.
आप जहां काम कर रहे हैं, वहांं का कुछ तनाव तो सामान्य होता है, लेकिन कई बार अत्यधिक तनाव आपकी उत्पादकता तथा प्रदर्शन दोनों को प्रभावित कर सकता है. काम का तनाव आपके शारीरिक और भावनात्मक स्वास्थ्य को प्रभावित करता है. यह आपके रिश्तों व घरेलू जीवन को भी काफी प्रभावित करता है.
काम का तनाव नौकरी में सफलता और विफलता के बीच का अंतर पैदा कर सकता है. कार्यस्थल का कुछ तनाव तो सामान्य होता है, लेकिन अत्यधिक तनाव आपकाम की उत्पादकता और प्रदर्शन दोनों को ही प्रभावित कर सकता है. यह आपके शारीरिक और भावनात्मक स्वास्थ्य को भी प्रभावित कर सकता है और आपके रिश्तों व घरेलू जीवन को प्रभावित कर सकता है.
नौकरी के तनाव से शरीर की आंतरिक प्रणालियों में बाधा पड़ती है. इससे दिल की बीमारी का खतरा बढ़ता है. कई लोग काम के तनाव में आकर शराब और धूम्रपान का सहारा ले लेते हैं. इसके अलावा वह व्यायाम छोड़ देते हैं. यह चीजें हृदय रोग का कारण बनती हैं. इससे हृदय गति में परिवर्तन होने से दिल कमजोर होता जाता है.
to
No comments:
Post a Comment