मण्डला 8 मार्च 2022
जिला क्षय अधिकारी से प्राप्त
जानकारी के अनुसार टीबी हारेगा, देश जीतेगा अभियान अंतर्गत विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य पर मुख्य चिकित्सा
एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्रीनाथ सिंह एवं जिला क्षय अधिकारी डॉ. जे.पी. चीचाम
मण्डला के मार्गदर्शन में जिले एवं ब्लॉक की महिला टीबी चौम्पियन्स का क्षय रोग
विषय पर प्रशिक्षण एवं उन्मुखीकरण किया गया, एनटीईपी स्टॉफ द्वारा क्षय विषय पर आवश्यक प्रशिक्षण
देकर प्रमाण पत्र भी दिया गया। टीबी चैम्पियन द्वारा अपने क्षेत्रों में टीबी
उन्मूलन कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार एवं टीबी के मरीजों को आवश्यक समझाईश दी
जायेगी। इसके साथ ही एनआरसी में भर्ती बच्चों की माताओं की टीबी स्क्रीनिंग एवं
जांच की गई एवं राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम से संबंधित महत्वपूर्ण
जानकारियाँ दी गई। गतिविधियों में जिला कार्यक्रम समन्वयक एनटीईपी एवं ब्लॉक की
समस्त टीबी यूनिट से एसटीएस, एसटीएलएस, टीबीएचव्ही
एवं अन्य स्टॉफ उपस्थित रहा।
No comments:
Post a Comment