मण्डला 9 मार्च 2022
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मण्डला में महिलाओं के विरूद्ध होने वाले साईबर अपराधों से बचाव के लिए कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में टी.आई. ममता परस्ते द्वारा विद्यार्थियों को महिलाओं के विरूद्ध होने वाले साईबर क्राइम पर जानकारी दी गई। एस.आई. रश्मि ठाकुर ने विद्यार्थियों को लैंगिक समानता एवं पुलिस में भर्ती तथा चयन प्रक्रिया से अवगत कराया। इस कार्यक्रम का संयोजन डॉ. नसीम बानो ने किया एवं कार्यक्रम का सफल संचालन सुश्री अंकिता बिसेन द्वारा किया गया। इस अवसर पर एस.डी.ओ.पी अश्विनी कुमार, प्राचार्य डॉ. राजेश चौरसिया, डॉ. व्ही.के. चौरसिया, डॉ. एम.एच. मार्टिन, डॉ. चन्द्रकला अरमोती, अनुपमा कुजूर, दुर्गावती सल्लाम, वर्षा लोटस्वे, सोनम डावर, अलीमा शाहनाज सिद्धीकी, एस.आई मधु मेरावी, एस.आई. खुशबू बिसेन एवं बड़ी संख्या में छात्राएँ उपस्थित थी।
No comments:
Post a Comment