अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का विभिन्न स्तरों पर हुआ आयोजन...आईटीआई में महिलाएं हुई सम्मानित - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Tuesday, March 8, 2022

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का विभिन्न स्तरों पर हुआ आयोजन...आईटीआई में महिलाएं हुई सम्मानित

 

 

मण्डला 8 मार्च 2022

8 मार्च 2022 को विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य में जिले भर में विभिन्न स्तरों पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। जनपद स्तर पर भी महिला दिवस का आयोजन किया गया। बीजाडांडी जनपद में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमति मायाबाई सफाई मित्र एवं दिव्यांग श्रीमति गुलाबवती बैरागी को बनाया गया जिनका अभिवादन शॉल एवं श्रीफल देकर किया गया। कार्यक्रम के आयोजक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बीजाडांडी पीएल यादव रहे। कार्यक्रम में समस्त महिला पदाधिकारी-जनप्रतिनिधि श्रीमति अमका गौठरिया, अध्यक्ष, श्रीमति हेमलता यादव, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बीजाडांडी, ग्राम पंचायतों की महिला सरपंच एवं समस्त विभागों की महिला अधिकारी एवं कर्मचारी, महिला सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक उपस्थित रहीं।

 

आईटीआई में महिलाएं हुई सम्मानित

 

शासकीय आईटीआई मंडला में महिला दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान प्राचार्य आईटीआई द्वारा कार्यरत् महिला शिक्षकों का सम्मान किया गया एवं उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए। नैनपुर अनुविभाग में महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न आयोजन हुए। पंचायत स्तर से लेकर जनपद तक महिला दिवस के आयोजन के साथ-साथ ग्राम गौरव दिवस की बैठकें भी आयोजित की गई। इस अवसर पर आयुष्मान पंजीयन के लिए कैम्प आयोजित किए गए। साथ ही वित्तीय साक्षरता के संबंध में भी शिविरों में जानकारी दी गई।



No comments:

Post a Comment