मण्डला 13 मार्च 2022
भारत सरकार के लोक स्वास्थ्य परिवार
कल्याण विभाग द्वारा मण्डला जिले के चिरईडोंगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को
एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन प्रदान किया गया। इस प्रक्रिया में 6 विभागों का असेसमेंट किया
जाता है जिसमे प्रत्येक विभाग में 800 से 1200
पोईन्ट होते है जिसमें 70
प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होता है।
एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन के लिए
संस्थान ने इन्टरनल असेसमेंट में पीयर ग्रुप असेसमेंट और स्टेट लेवल असेसमेंट
कराया गया, उसके
बाद भारत सरकार द्वारा 2
फरवरी 2022 को
संस्था का वर्चुअल मूल्यांकन किया गया, जिसमें 94.79
प्रतिशत अंक प्राप्त कर सफल होने पर भारत सरकार द्वारा संस्था को सर्टीफाई घोषित
किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिरईडोंगरी स्वास्थ्य केंद्र जिले में
एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन प्राप्त करने वाला प्रथम चिकित्सालय बन गया है। कलेक्टर
हर्षिका सिंह के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्रीनाथ
सिंह के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय क्वालिटी असेसर टीम डॉ. जे.पी. चीचाम, शैलेन्द्र सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक
शरद मेश्राम, पूनम
कोल्हे, पूजा
सूर्यवंशी, सोनम
नामदेव व सुनीता कार्तिकेय (उपयंत्री) एवं विकासखण्ड स्तरीय टीम डॉ. सुरेन्द्र
वरकडे, खण्ड
चिकित्सा अधिकारी, नैनपुर, पुनीत झा, विकासखण्ड कार्यक्रम
प्रबंधक, नैनपुर
एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, चिरईडोंगरी की टीम डॉ. अंकित जायसवाल व समस्त स्वास्थ्य टीम के अथक प्रयासों
से प्राथमिक स्वास्थ्य चिरईडोंगरी को राष्ट्रीय स्तर के क्वालिटी स्टेर्ण्ड के
अनुरूप तैयार किया गया।
एनक्यूएएस
सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाली ये जिले की पहली, संभाग की तीसरी तथा प्रदेश की छठवी संस्था है। मुख्य
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्रीनाथ सिंह द्वारा इस उपलब्धि के लिए एसीएस
हेल्थ, एमडी
एनएचएम, कलेक्टर
मंडला, भोपाल
तथा जबलपुर के सभी अधिकारियों और जिले एवं संभाग की क्वालिटी टीम का आभार प्रकट
किया है।
इस त्यौहार हो जाये खास.... बस क्लिक करें और जाने मिठाई बनाने की विधि
खजूर ड्राईफ्रूट बर्फी
तिल मूंगफली की बर्फी
लौकी की बर्फी
आम की बर्फी
मूंगदाल की बर्फी
झटपट कलाकन्द
बेसन नारियल बर्फी
तिल आटे की बर्फी
तिल मावा बर्फी
गोंद के लड्डू
गाजर की बर्फी
No comments:
Post a Comment