रेवांचल टाईम्स - स्वर्णिम भारत बनाने का किया संकल्प प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कन्हीवाडा द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर अभियान के शुभारंभ के साथ महाशिवरात्रि एवं महिला दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
जिसका उद्घाटन ग्राम कांहीवाड़ा के सम्माननीय नागरिकों एवं केवलारी सेवा केंद्र प्रभारी बीके गायत्री दीदी तथा कन्हीवाडा सेवा केंद्र प्रभारी बीके सरिता दीदी , बीके अंकिता दीदी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भ्राता शिव शरण प्रजापति जी (शिक्षक) ,भ्राता सुनील साहू (व्यापारी), बहन संगीता प्रजापति (भाजपा महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष), बहन उषा अवधिया उपस्थित रही। बीके गायत्री दीदी जी ने अपने उद्बोधन में महाशिवरात्रि के आध्यात्मिक रहस्य को सभी के मध्य रखा तथा सभी उपस्थित जनों से अपनी बुराई परमात्मा पर अर्पित करने का आह्वान किया साथ ही महिलाओं को सशक्त बनने हेतु प्रेरणादायी उद्बोधन दिए। दीदी ने परमात्म ज्ञान तथा सत्संग का महत्व बताते हुए कहां की प्रतिदिन सत्संग करने से हमारे जीवन में खुशहाली आती है ।जिसके द्वारा ही हम सभी भारत को पुनः भरपूर एवं स्वर्णिम बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी नागरिकों ने परमात्मा शिव का पूजन अर्चन कर अपने जीवन को ध्यान साधना से सफल बनाने की प्रतिज्ञा की ।
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को सेवा केंद्र की ओर से ईश्वरीय सौगात भेंट की गई एवं सभी ने ईश्वरी प्रसाद प्राप्त किया।
अखिल बन्देवार एंव संतोष बन्देवार के साथ रेवांचल टाईम्स की एक रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment