रेवांचल टाइम्स - विधानसभा चौरई के ग्राम सांख से बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर विधायक चौधरी सुजीत सिंह से विधायक कार्यालय चौरई में मुलाकात की विधायक चौधरी सुजीत सिंह ने ग्रामीणों की मांगों को सुन संबंधित विभाग के अधिकारियों से की चर्चा व समस्या के जल्द का निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को लिखा पत्र।
इस दौरान- क्षेत्रिये अध्यक्ष बसंत पटेल, विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष अंकित पांडेय , गया यादव , गुरु मनोज राज, आनंद पटेल , पप्पू नवरेति, अर्जुन नागवंशी , गजेन्द्र यादव, बिट्टू यादव , बंटी उईके, विनय यादव, संदीप धूर्बे, संदीप भरतद्वज, अजय कुमरे, धर्मेन्द्र कवरेती, अजय कहार, अमित धूर्बे , जितेंद्र मराठा आशाराम उईके , संतोष उइके नीरज भरतद्वज, लक्ष्मीनारायन गोहिया अमन कवरेती , एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment