शासकीय बालक माध्यमिक शाला माधोपुर के प्रांगण से लगे हुए दुकानों पर अवैध शराब की बिक्री जोरों पर प्रशासन बना है मौन - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Friday, March 11, 2022

शासकीय बालक माध्यमिक शाला माधोपुर के प्रांगण से लगे हुए दुकानों पर अवैध शराब की बिक्री जोरों पर प्रशासन बना है मौन

 






रेवांचल टाइम्स  - मंडला जिले के शासकीय बालक माध्यमिक शाला माधोपुर मैं स्कूल प्रांगण से लगे हुए दुकानों पर अवैध शराब की बिक्री जोरों पर, जिसकी वजह से स्कूली छात्रों को बुरा असर पड़ रहा है, कई बार तो कई बच्चे जख्मी भी हो चुके हैं स्कूल प्रांगण से लगे हुए दुकानों पर शराब की बिक्री होती है जिसकी वजह से शराब पीकर खाली बोतल को स्कूल प्रांगण के अंदर फेंक दिया जाता है, कई बार तो बच्चे खाली बोतल से खेलने लगते हैं इस वजह से बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है स्कूल प्रबंधन के द्वारा ग्राम पंचायत माधोपुर पर शिकायत की गई पर ग्राम पंचायत कर्मी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे, यही हाल पूरे मंडला जिले का है पूरे जिले में बिक रही है अवैध शराब पर प्रशासन मौन बना हुआ है 




 शराब का ठेका लेने वाले ठेकेदार ने गांव-गांव अपनी अवैध दुकानें खुलवा दी है। यहां पर शराब अब बेरोक टोक बिक रही है। धड़ल्ले से शराब जिसका नतीजा यह निकल रहा है कि लोग जमकर नशा कर रहे हैं, जिससे कई परिवार टूट रहे हैं तो वहीं वाहन दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है। जगह-जगह खुली शराब की दुकानों मे धडल्ले से,बिक रही शराब को देखकर भी आबकारी विभाग और  शराब ठेकेदारों के रोब के  सामने लाचार है। आबकारी विभाग ओर को यह जानकारी होने के बाद भी अवैध रूप से शराब का कारोबार करने वाले ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। अगर यही हाल रहा तो आने बाले समय मे मंडला जिले के लिए भयभा तस्वीर होगी!!



(1) वाइट् प्रचार बालक माध्यमिक शाला माधोपुर असीम झा


(2) वाइट्  उप सरपंच ग्राम पंचायत माधोपुर

No comments:

Post a Comment