मंडला 5 मार्च 2022
7
मार्च 2022 से
सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है जिसके तहत् 0-2 वर्ष के बच्चों को
जानलेवा बीमारी से बचाने के लिए टीकाकृत किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं
स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्रीनाथ सिंह ने बताया कि मिशन इंद्रधनुष का कार्यक्रम मिशन
मोड पर होना है जिसमें एक भी बच्चा न छूटे, हाई रिस्क ऐरिया जहाँ विगत 2 वर्षों से टीका की कम उपलब्धि, नियमित टीकाकरण छूटा है।
झुग्गी-झोपड़ी स्लिम ऐरिया,
मीजल्स, डिप्थीरिया, रूबेला के प्रभाव वाले
क्षेत्रों को विशेष ध्यान रखा जायेगा। ईंट भट्टा, कछार, घुमक्कड़ ऐसे बच्चे जो टीके से वंचित हो जाते हैं, वहाँ मोबाईल टीम के द्वारा टीकाकृत किया जायेगा। जिले
में मार्च, अप्रेल, मई तीन चक्रों में अभियान
होगा।
जिला
टीकाकरण अधिकारी डॉ0
यतीन्द्र झारिया ने जानकारी दी कि नियमित टीकाकरण को सुदृढीकरण के लिए अभियान
चलाया जायेगा। नियमित टीकाकरण के साथ 7 दिवसीय कार्यक्रम है,
7, 9, 10, 12, 14, 16 एवं 17 मार्च तक पहला चक्र होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भारत सरकार ने
स्वास्थ्य विभाग के साथ महिला बाल विकास विभाग, आयुष विभाग, नगरपालिका, पंचायत, एन.आर.एल.एम. के अधिकारी
कर्मचारी सहयोग करेंगे। फरवरी 2020 के जन्मे बच्चे, न्यू
बोर्न बेबी इन्ही बच्चों को टीकाकृत करने का लक्ष्य है। टीकाकरण कार्यक्रम कोरोना के
सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुये आयोजित होगा।
No comments:
Post a Comment