मण्डला 29 मार्च 2022
महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं
उद्योग केन्द्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश शासन के मंशा अनुसार
प्रदेशव्यापी रोजगार दिवस कार्यक्रम व रोजगार मेले का आयोजन 30 मार्च 2022 को प्रातः 11 बजे से जिला शिक्षा एवं
प्रशिक्षण संस्थान बड़ी खैरी मण्डला में किया गया है। रोजगार कार्यक्रम में केन्द्र
शासन एवं मध्यप्रदेश शासन के द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाएं प्रधानमंत्री
स्वनिधी योजना, मुख्यमंत्री
पथकर विक्रेता योजना, प्रधानमंत्री
मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री
रोजगार सृजन कार्यक्रम, राष्ट्रीय
शहरी आजीविका मिशन (व्यक्तिगत), राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (समूह), राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजनाओं एवं अन्य 17 विभागों के सहयोग से इच्छुक युवक व युवतियों को शासन
द्वारा किसी भी प्रकार की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। प्राप्त जानकारी अनुसार
संयुक्त समन्वय कर लांभावित हितग्राहियों को बैंकों से स्वीकृत प्रकरणों के तथा
वितरित प्रकरण के लिए जनप्रतिनिधियों के माध्यम से वितरण आयोजन रखा गया है। इसके
साथ ही रोजगार दिवस कार्यक्रम में स्थानीय उद्योग, बड़ी कम्पनियों के द्वारा इच्छुक बेरोजगार युवक, युवतियों का चयन कर उन्हें
ऑफर लेटर जनप्रतिनिधियों के हाथों से प्रदाय किए जाएंगे।
No comments:
Post a Comment