रेवांचल टाइम्स केवलारी के अंतर्गत आने वाले ग्राम खैरर।जी से आज सुबह मां शारदा धाम मैहर की ओर 20 साइकिल के साथ एक जत्था भक्ति भावना से ओतप्रोत जयकारे लगाते हुए निकल पड़ा। इस यात्रा में शामिल हुए खुमान सिंह राजपूत ने पूरा वृतांत बताया हम सभी 2 वर्षों से साइकिल यात्रा करते हुए मैहर धाम को जाते हैं । 7 दिनों में यह यात्रा पूर्ण हो जाती है। जिसमें मेरे साथ में चलने वाले सभी भक्तों का सहयोग होता है। भोजन प्रसादी एवं भजन कीर्तन करते हुए यह यात्रा पूर्ण हो जाती है। और मां की कृपा से हम यह यात्रा को सफल बनाते हैं। मां शारदा के दर्शन को जा रहे वीरेंद्र सिंह राजपूत सुनील राजपूत भगवान सिंह दारा सिंह अभिषेक सिंह कान्हा सिंह निरंजन सिंह अंकित राजपूत हनुमान सिंह विपिन सिंह सियाराम गजेंद्र यादव संतोष झारिया सुंदर मुरार संदीप साहू।
रेवांचल टाइम्स की ओर से आप सभी दर्शनार्थियों को मंगलमय शुभकामनाएं। आपकी यात्रा शुभ हो।
रेवांचल टाइम्स केवलारी शिवनी से अरुण राजपूत की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment