रिश्वतखोर थाना प्रभारी रंगे हाथो पकड़ा गया....अन्य पुलिस कर्मी भी थे सहयोगी.....पढ़ें पूरी खबर - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

🙏जय माता दी🙏 शुभारंभ शुभारंभ माँ नर्मदा की कृपा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से माँ रेवा पब्लिकेशन एन्ड प्रिंटर्स का हुआ शुभारंभ समाचार पत्रों की प्रिंटिग हेतु संपर्क करें मोबाईल न- 0761- 4112552/07415685293, 09340553112,/ 9425852299/08770497044 पता:- 68/1 लक्ष्मीपुर विवेकानंद वार्ड मुस्कान प्लाजा के पीछे एम आर 4 रोड़ उखरी जबलपुर (म.प्र.)

Sunday, February 13, 2022

रिश्वतखोर थाना प्रभारी रंगे हाथो पकड़ा गया....अन्य पुलिस कर्मी भी थे सहयोगी.....पढ़ें पूरी खबर

मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश सीमा से लगे रीवा जिले में वाहनों के चालकों से एंट्री वसूली की जाती है। लोकायुक्त पुलिस ने गोविंदगढ़ थाना प्रभारी और उनके अधीनस्थ हवलदार और सिपाही को छह हजार रुपए की एंट्री वसूली करते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। चार महीने पहले भी एक थाना प्रभारी और एक एएसआई को भी रिश्वत के मामले में इसी तरह वसूली करते हुए गिरफ्तार किया जा चुका है।

रीवा की लोकायुक्त पुलिस इकाई ने रविवार को बड़ी कार्यवाही की। यहां जिले के गोविंदगढ़ थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह परिहार, हवलदार बबुआ सिंह और सिपाही राजकुमार प्रजापति को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरिफ्तार किया है। उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिले के कारण भारी वाहनों का आना-जाना लगा रहता है और ऐसे शहर के भीतर से गुजरने के लिए पुलिस से वाहन चालकों को सामना करना पड़़ता है। ऐसे में बार-बार की रोका-टोकी और कागजातों की जांच पड़ताल के नाम पर उन्हें परेशान किया जाता है।

सीधी के रहवासी ने की शिकायत
लोकायुक्त पुलिस ने वाहनों की एंट्री वसूली के एवज में छह हजार की रिश्वत लेते हुए थाने में ही गोविंदगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक बबुआ सिंह सहित आरक्षक राजकुमार प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया हैं। यह कार्रवाई सीधी जिले के रामपुर नैकिन के रहने वाले मुनीस कुमार सिंह पटेल की शिकायत पर हुई है। इसके पहले भी अक्टूबर में लोकायुक्त पुलिस ने दस हजार की रिश्वत लेते गोविंदगढ़ थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह बघेल और एएसआई देशराज सिंह परिहार को तीन हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था।

No comments:

Post a Comment