नाम पता गिरफ्तार आरोपी-
1-श्रीमति उर्मिला अहिरवार ( रेनू राजपूत उर्फ रन्नू) पति स्व. अजय अहिरवार उम्र 28 वर्ष निवासी धनवंतरी नगर साई कालेनी धनवंतरी नगर थाना संजीवनी नगर
2-श्रीमति अर्चना बर्मन (अर्चना राजपूत) पति राजू बर्मन उम्र 40 वर्ष निवासी मेडिकल नेहरू नगर पहाडिया गढा,
3-भागचंद कोरी पिता जगमोहन कोरी उम्र 22 वर्ष निवासी नवनिवेश कालोनी गंगा नगर गढा,
4- अमर सिंह पिता रन्नू ठाकुर उम्र 50 वर्ष निवासी शाहीनाका गढा
जप्ती - सोने का 1 मंगलसूत्र, नगद 20 हजार रूपये, 4 मोबाईल, हाण्डा शाईन मोटर सायकिल जप्त।
रेवांचल टाइम्स: थाना ओमती में दिनंाक 1-2-22 की रात लगभग 10 बजे दशरथ पटैल उम्र 41 वर्ष निवासी भीमगढ़ छपारा सिवनी ने रिपोर्ट्र दर्ज करायी कि वह स्कूल की वेन चलाता है उसके चाचा जागेश्वर पटैल एवं चाची सुनीता पटैल ने 15 दिन पूर्व अर्चना राजपूत (लड़की की मौसी) से लड़की रेनू राजपूत पुत्री अजय राजपूत निवासी दमोहनाका से शादी के संबंध में बात की थी लड़की का फोटो व्हाटसएप पर आया था चाचा एवं चाची ने उसकी शादी तय कर दी थी दिनंाक 1-2-22 की शाम लगभग 4 बजे उसकी शादी नोटरी के समक्ष हो रही थी शादी में उसने मंगलसूत्र, पायल, साड़ी, पेटीकेाट, ब्लाउस एवं शादी मेें खर्च करने के लिये रेनू राजपूत के रिश्तेदार अमर सिंह को 35 हजार रूपये दिये थे शपथ पत्र पर नोटरी आनंद मोहन चौधरी नोटरी के यहॉ कलेक्ट्रट में शादी हुयी शादी के बाद वह अपनी पत्नी रेनू राजपूत को अपनी गाड़ी में बैठाकर ले जाने लगा , न्यायालय गेट नम्बर 3 के सामने अचानक रेनू राजपूत ने कहा कि मुझे बैठते नही बन रहा है तो उसने गाड़ी रोक दी गाड़ी से उतरते ही पीछे लगी टू व्हीलर क्रमांक एमपी 20 एन एच 5332 गाड़ी में बैठकर रेनू राजपूत भाग गई। रेनू राजपूत ने धोखाधड़ी कर शादी के नाम पर गहने कपड़े एवं 35 हजार रूपये ले कर भाग गयी है। उसे पता चला कि रेनू राजपूत का असली नाम उर्मिला अहिरवार एवं अर्चना राजपूत का असली नाम अर्चना बर्मन है एवं गाड़ी वाला भागचंद कोरी है । इन लोगों ने जाति परिवर्तित ,फर्जी आईडी से विवाह अनुबंध पत्र नोटरी के समक्ष कर धोखाधड़ी की है तथा मंदिर में भी हिन्दू रीति रिवाज से शादी की है। रिपोर्ट पर धारा 420, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र तलाश पतासाजी कर गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री गोपाल खाण्डेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री आर.डी. भारद्वाज के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी ओमती श्री एस.पी.एस. बघेल के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।
गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश पतासाजी करते हुये आरोपी 1-श्रीमति उर्मिला अहिरवार ( रेनू राजपूत उर्फ रन्नू) पति स्व. अजय अहिरवार उम्र 28 वर्ष निवासी धनवंतरी नगर साई कालेनी धनवंतरी नगर थाना संजीवनी नगर, 2-श्रीमति अर्चना बर्मन (अर्चना राजपूत) पति राजू बर्मन उम्र 40 वर्ष निवासी मेडिकल नेहरू नगर पहाडिया गढा, 3-भागचंद कोरी (अजय राजपूत), पिता जगमोहन कोरी उम्र 22 वर्ष निवासी नवनिवेश कालोनी गंगा नगर गढा, 4- अमर सिंह पिता रन्नू ठाकुर उम्र 50 वर्ष निवासी शाहीनाका गढा, को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा में लेते हुये आरोपियेां के कब्जे से सोने का 1 मंगलसूत्र, नगद 20 हजार रूपये, 4 मोबाईल, हाण्डा शाईन मोटर सायकिल एमपी 20 एनएच 5332 जप्त करते हुये सघन पूछताछ की गयी तो जबलपुर के अलावा धौलपुर, कोटा, जयपुर, सागर, दमोह, में भी इसी प्रकार से घटना कारित करना स्वीकार किये है, जिनके सम्बंध में तस्दीक की जा रही है।
उल्लेखनीय भूमिका - आरोपियों को सरगर्मी से तलाश कर गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी ओमती श्री एस.पी.एस. बघेल के नेतृत्व में उप निरीक्षक भावना तिवारी, उप निरीक्षक अनिल मिश्रा, आरक्षक विजय, महेन्द्र, सुमन, महिला आरक्षक पूनम, पूजा, की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment