मंडला 7 फरवरी 2022
आजादी का अमृत महोत्सव व माँ
नर्मदा के प्रति धन्यता के उत्सव के तहत 8 फरवरी नर्मदा जयंती पर मण्डला रपटा घाट में शाम 6:30 बजे से निर्झरणी महोत्सव
का आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की
प्रस्तुति दी जायेगी। इस संबंध में सीईओ जिला पंचायत रानी बाटड ने बताया कि
निर्झरणी महोत्सव का आयोजन संस्कृति विभाग मध्यप्रदेश शासन व जिला प्रशासन द्वारा
किया जा रहा है जिसमें पद्यश्री मालिनी अवस्थी द्वारा अवधी गायन की प्रस्तुतियाँ
दी जाएंगी। कार्यक्रम में सोनसाय बैगा एवं साथियों द्वारा करमा नृत्य प्रस्तुत
करेंगे। बलवीर सिंह डिंडौरी के दल द्वारा रीना एवं सैला नृत्य की प्रस्तुतियाँ दी
जाएगी। कार्यक्रम में स्थानीय कलाकार अवनि वर्मा द्वारा भी गायन पर आधारित
प्रस्तुति दी जाएगी। राजेन्द्र जांगले के निर्देशन में तैयार की गई फिल्म जीवन
रेखा एवं राग ऑफ रिवर नर्मदा का भी इस महोत्सव में प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर
पर चित्र प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें गौंड समुदाय में प्रचलित
नर्मदा कथा के चित्र प्रदर्शित किए जायेंगे। कलेक्टर हर्षिका सिंह द्वारा
जनसामान्य से इस कार्यक्रम में उपस्थिति का आग्रह किया गया है।
No comments:
Post a Comment