फाल्गुन मास से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें
देवी देवता की आराधना पूरे साल होती है. लेकिन कुछ खास महीनों में खास पूजन किया जाता है. फाल्गुन मास में भी कुछ ऐसा ही होता है. मान्यताओं के अनुसार, जो लोग रोग से मुक्ति पाना चाहने हैं वे फाल्गुन के माह में भगवान शिव को सफेद चंदन का टीका लगाकर रोगमुक्त हो सकते हैं। साथ ही जिन लोगों के पास पैसों की कमी हैं वे फाल्गुन के माह में मां लक्ष्मी की पूजा करके आर्थिक स्थिति ठीक कर सकते हैं.
बता दें कि फाल्गुन मास में भगवान विष्णु और भगवान शिव दोनों से जुड़े बेहद ही महत्वपूर्ण त्यौहार मनाए जाते हैं. कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि और शुक्ल एकादशी को भगवान विष्णु की पूजा, ये दो पर्व बेहद ही जरूरी और जीवन में सुख शांति देने वाले होते हैं. फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष में आने वाली एकादशी को आमलकी एकादशी कहा जाता है. इस दिन व्रत रखकर भगवान विष्णु की आराधना की जाती है और उन्हें प्रसन्न किया जाता है.
माघ मास की तरह फाल्गुन के महीने में भी दान का बहुत महत्व होता है. ऐसे में व्यक्ति को श्रद्धानुसार गरीबों को उनकी जरूर के हिसाब से दान देना चाहिए. इससे अलग फाल्गुन के महीने में पितरों के निमित्त तर्पण आदि को करवाना अच्छा होता है. दाने के रूप में आप सफेद तिल, घी, सरसों का तेल, मौसमी फल, जरूरत का सामान आदि का दान में दे सकते हैं.
इस लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं और सूचनाओं पर आधारित है.
No comments:
Post a Comment