मंडला 4 फरवरी 2022
कलेक्टर हर्षिका सिंह ने जिले के
राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने अनुविभाग एवं तहसीलवार गिरदावरी
कार्य की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि गिरदावरी का कार्य सभी राजस्व
अधिकारी अत्यंत गंभीरता से करें तथा गिरदावरी को शतप्रतिशत रूप से पूर्ण करें।
श्रीमती सिंह ने बारिश के दौरान जिले की विभिन्न तहसीलों में फसल नुकसान एवं जनधन
क्षति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने नामांतरण की तहसीलवार समीक्षा करते हुए
राजस्व अधिकारियों को नामांतरण के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। श्रीमती
सिंह ने बटवारे के प्रकरण पर चर्चा करते हुए ऑनलाईन दर्ज प्रकरणों पर जरूरी
निर्देश दिए। उन्होंने लक्ष्य के विरूद्ध नामांकन एवं बटवारे तथा सीमांकन को पूरा
करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सीमांकन के तहत दिए गए लक्ष्य के अनुपात में कम
प्रगति पर नाराजगी जाहिर की।
श्रीमती सिंह ने कहा कि 300 दिवस से अधिक के लम्बित
प्रकरणों का अधिकतम संतुष्टि के साथ निराकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिले
की रैकिंग बेहतर करने के लिए राजस्व अधिकारी प्रतिदिन एल-1 एवं एल-2 स्तर पर अधिकतम एवं संतुष्टिपूर्ण निराकरण सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने नजूल
नामांतरण के प्रकरणों पर राजस्व अधिकारियों से जवाब मांगे। उन्होंने सीएम किसान
योजना के तहत प्रकरणों पर चर्चा करते हुए कहा कि इसे प्राथमिकता में रखें।
उन्होंने राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए तहसीलवार लक्ष्य प्राप्त करने के
निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी राजस्व अधिकारी प्रतिदिन राजस्व वसूली की
रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। बैठक में एडीएम मीना मसराम सहित सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं राजस्व से
संबंधित उपस्थित थे।
समाचार क्रमांक/40/फोटो संलग्न
No comments:
Post a Comment