रेवांचल टाईम्स - जिले में अबैध उत्तखन्न ऐसे हो रहा है जैसे कि माफियाओं के दादाओं ने इन्हें दान में भूमि दे दी हो और इन्हें कह दिया हो कि खोद लो जहाँ लगे सब अपनी है और जिंन्हे ये अबैध उत्तखन्न रोकने के लिए नियुक्त किया है वो भी क्या कर सकते है कही उनके ऊपर बैठे आकाओं का फोन आ जाता है या फिर अपनी जेब का ख़्याल आ जाता है। पर करे तो करे प्रदेश का मुखिया अपने भाषणों में इन मफियाओं को10 फिट गाड़ने की बात कर रहे है पर लोगों को ये समझ नही आ रहा है कि आखिर शिकायत औऱ सूचना देने पर भी क्यो नही होती है कार्यवाही
वही कहने को माननीय मुख्यमंत्री मंच से कहते है की प्रदेश में अवैध काम औऱ उत्खनन करने वालों को 10 फिट जमीन के नीचे गाड़ दूँगा मगर उनकी चेतवनी सिर्फ कागजों तक सिमट कर रह गई है। वही मंडला जिले में जगह जगह अबैध उत्खनन चल रहा है और माफ़ियाराज कि बल्ले बल्ले है।
वही जानकारी के अनुसार नैनपुर के ग्राम ग्राम अतरिया में शासकीय संम्पति को जमकर कर नुकसान पहुँच रहें औऱ स्थनीय प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है औऱ नैनपुर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को सूचना देने के बाद भी कोई कार्यवाही नही होना संदेह के घेरे में आता है जबकि वही ग्राम अतरिया शासकीय भूमि में अवैध उत्खनन कर 1000 गाड़ी मुरम निकल कर अवैध कॉलोनाइजर ने वार्ड नं0 14 के प्लॉट में पुराई की वही जिसकी सूचना खनिज विभाग के जिला खनिज अधिकारी को भी गई थी कहते है कार्यवाही सिर्फ गरीब पर होती है पैसे वालों कोई कुछ नही कर सकता है वही कहावत आज साबित हो गई है जिसके चलते आज शासकीय भूमि में अर्जुन नरवरे नामक व्यक्ति के द्वारा मौत का कुआँ खोद दिया गया है वही प्रशासन को जानकारी होने के बाद भी शासकीय भूमि अवैध खुदाई कर प्लॉट में पुराई होने पर भी कोई गाड़ी को पकड़ा नही गया है ना ही कार्यवाही की गई है जिससे अवैध उत्खनन करने वालों के हौसले बुलंद है औऱ प्रशासन को ठेंगा बता कर अवैध काम कर रहें है
ग्राम अतरिया वासियों के किया विरोध
वही जानकारी अनुसार अनुविभागीय अधिकारी को भी शिकायत हुई मगर ने भी अनदेखा किया जिसके चलते अवैध उत्खनन करने वालो के हौसले बुलंद होते जा रहें वही जिला प्रशासन सिर्फ जाँच करते रह जाता है वही लगतार अवैध खुदाई जारी है औऱ मौत का कुया खोदा जा रहा है
No comments:
Post a Comment