मंडला 10 फरवरी 2022
प्राप्त
जानकारी के अनुसार विकासखण्ड मोहगांव एवं मंडला में कड़कनाथ प्रोजेक्ट के अंतर्गत
हितग्राहियों का चयन कर उन्हें कड़कनाथ चूजों का वितरण किया गया। मंडला विकासखण्ड
के अंतर्गत मोहनिया पटपरा में 10, विकासखण्ड मोहगांव के अंतर्गत ग्राम डोंगरगांव में 18 तथा ग्राम झुरगी में 12 कड़कनाथ कुक्कुट पालन योजनांतर्गत चूजों का वितरण
किया गया। इस प्रकार मंडला एवं मोहगांव विकासखण्ड के अलग-अलग गांवों में कुल 40 बैगा हितग्राहियों को
कड़कनाथ चूजों का वितरण किया गया। वितरण के दौरान जनपद अध्यक्ष मोहगांव उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment