मण्डला 5 फरवरी 2022
कलेक्टर श्रीमति हर्षिका सिंह ने
जिले के जनसमुदाय से अपील की है कि कोविड-19 महामारी का खतरा जिले में बढ़ रहा है शासन-प्रशासन का
सहयोग करें। धार्मिक आयोजन,
शादियों, समाजिक
कार्यक्रम में न जाएं, भीड़-भाड़
से दूर रहें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, बार-बार साबुन से हाथ धोएं, मॉस्क लगायें तथा कोविड-19 का टीका के दोनों डोज जरूर लगवायें। मुख्य चिकित्सा
एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्रीनाथ सिंह ने जिलेवासियों के लिए एडवायजरी जारी की
हैं कि संक्रमित व्यक्तियों के सम्पर्क में आते हैं या सर्दी, खाँसी, बुखार, के लक्षण दिखाई देते है तो
कोरोना की जाँच जरूर करायें। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें। 10 जनवरी से 60 वर्ष से ऊपर व्यक्तियों
को कोविड टीकाकरण का बूस्टर डोस लगाया जा रहा है, बूस्टर टीका लगवायें। इसी प्रकार स्कूल कॉलेज में 15-18 वर्ष के किशोर बच्चों को
टीका लगाया जा रहा है, अपने
बच्चों को टीका जरूर लगवायें तथा कोरोना से सुरक्षा पायें। अपने एवं अपने परिवार
के सुरक्षा का दायित्व स्वंय की जिम्मदारी हैं।
No comments:
Post a Comment