मण्डला 19 जनवरी 2022
रेवांचल टाइम्स :तहसीलदार निवास से प्राप्त जानकारी
के अनुसार निवास तहसील अन्तर्गत ग्राम गज्जूदेवरी पेट्रोल पम्प के पास अण्डे की
दुकान पर शाम 7
बजे पुलिस विभाग के साथ संयुक्त टीम के द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के
दौरान 17
देशी शराब के पाव तथा ग्राम पिपरिया में छोटू चिकिन सेन्टर में 25 अंग्रेजी शराब के पाव
अवैध रूप से विक्रय हेतु अवैध भण्डारित किया जाना पाये जाने पर पुलिस थाने निवास
में प्रकरण पंजीबद्ध कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
यह खबर भी देखें
No comments:
Post a Comment