रेवांचल टाईम्स - मेहदवानी थाना के अंतर्गत पिकअप और मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत जिसमें से मोटरसाइकिल वाले को सिर में चोट और हाथों में भी चोट आई जिसे तत्काल स्थानीय के लोग ने 108 एंबुलेंस बुलाया गया जिससे चोटिल व्यक्ति का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहद्वानी में हो रहा है चोट लगा है उस व्यक्ति का नाम धुरपत सिंह ग्राम पंचायत खजरवारा का रहने वाला बताया जा रहा है जो कि मेहद्वानी पेट्रोल पंप आया हुआ था पेट्रोल पंप से मेहदबानी बस स्टैंड के लिए जा रहा था तभी मस्जिद मोहल्ला इमली के पास पिकअप और मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत हो गई मोटरसाइकिल में 2 लोग सवार थे एक का नाम द्रुपद सिंह दूसरे का नाम ब्रेस धूमकेती खजरवारा का बताया जा रहा है और पिकप ड्राइवर का नाम ,,,,, पिकप ग्राम पंचायत डुलहेरी की बताई जा रही है
रेवांचल टाईम्स मेहदवानी से सिराज खान
No comments:
Post a Comment