रेवांचल टाइम्स... डिंडोरी जिले के बाजाग थाना अंतर्गत पावर हाउस के पास शुक्रवार की रात लगभग 9:00 बजे के आसपास अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी निर्वस्त्र अवस्था में शव को देखा गया शहडोल पंडरिया मार्ग पर बीच सड़क में शव मिलने की खबर क्षेत्र में तेजी से फैल गई सुबह होते होते शव की पहचान संजू सिंह मार्को 25 वर्ष पिता कल्लू सिंह के रूप में हुई शनिवार की सुबह रोते बिलखते परिजन थाना पहुंचे मामला हत्या की जताई जा रही आशंका शव मिलने की सूचना पर थाना प्रभारी भूपेंद्र पेद्रो के नेतृत्व में पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच प्रत्यक्षदर्शियों अनुसार सड़क के बीचो-बीच पूर्णता नग्न अवस्था में शव पड़ा हुआ था शव के मुंह पर बकायदा अच्छी तरह से मास्क लगा हुआ था पुलिस ने आसपास जंगल में सर्चिंग भी की गई लेकिन अंधेरे में पुलिस को कुछ भी हाथ नहीं लगा इंटरनेट मीडिया में रात में ही घटना तेजी से वायरल हुई शनिवार की सुबह परिवार वालों तक खबर पहुंच गई जिसके बाद परिवार वाले रोते बिलखते थाने पहुंचे और शव की पहचान की पुलिस तत्परता से मामले की जांच में जुटी हुई है।
रेवांचल टाइम्स से प्रमोद पड़वार की खास रिपोर्ट सच के साथ
No comments:
Post a Comment