रेवांचल टाईम्स - कोरोना जैसी महामारी के चलते कहा कि पूर्व वर्ष की तरह अब पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है आपातकाल के समय में जहाँ सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों का पालन करना हर नागरिकों की नैतिक जिम्मेदारी है। वहीं जीवन रक्षा के लिए एक दूसरों का हर संभव प्रयास करना भी जरूरी है, में और मेरी पूरी टीम तैयार है।_
कोरोना की प्रथम लहर हम सभी के लिए एक कठिन दौर था, स्तिथि संघर्ष की थी, उन कठिन दिनों में जब बाहर निकलना भी एक चुनौती और खतरनाक कदम-सा प्रतीत होता था, हमारे जिले सिवनी के ऊर्जावान साथियों और सामाजिक संगठनों द्वारा दिन प्रतिदिन जनसेवा का कार्य किया गया जिसमें, टीम नेकी की राह, टीम राजा भाटिया, टीम रजवाड़ा नेकी की दीवार एवं टीम हर्ष राय का सहयोग उल्लेखनीय है
चूंकि अभी भी कोरोना महासंक्रमण पूरी तरह समाप्त नही हुआ है, और इसे अंकुश लगाने के लिए जिले को इस बार पहले से तैयार रहना होगा, दिनांक 11 जनवरी दिन मंगलवार को माननीय कलेक्टर साहब से इसी संबंध में चर्चा हुई, हम सभी ने अपना पूर्ण सहयोग देने का संकल्प लिया।
No comments:
Post a Comment