मण्डला 11 जनवरी 2022
कलेक्टर हर्षिका सिंह ने जिले में
संचालित उपार्जन कार्य का जायजा लेने मलारा एवं ग्वारा उपार्जन केन्द्र का औचक
निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एआरसीएस श्री उईके, जिला सहकारिता अधिकारी श्री त्रिपाठी एवं संबंधित
उपस्थित थे। कलेक्टर ने मलारा केन्द्र में उपार्जन की प्रक्रिया के बारे में
विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि किसानों को उपार्जन की जानकारी देने के लिए
समयपूर्व सूचना दें। उन्होंने उपार्जित की गई फसल की गुणवत्ता परीक्षण करते हुए
तौलमाप भी कराया। श्रीमती सिंह ने केन्द्र प्रभारी को फटकार लगाते हुए तय मानक के
अनुरूप ही फसल की तौल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रभारी को तत्काल
नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने प्रतिदिन किए जाने वाले
उपार्जन कार्य की जानकारी लेते हुए अब तक किसानों को हुए भुगतान के बारे में भी
पूछा। उन्होंने कहा कि खराब मौसम के मद्देनजर फसल को तत्काल सुरक्षित करें। इसके
लिए अतिरिक्त मजदूरों को भी संलग्न करते हुए फसल रखरखाव प्राथमिकता से सुनिश्चित
करें। कलेक्टर ने ग्वारा उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण करते हुए किसानों से जरूरी
जानकारी ली। उन्होंने परिवहन कार्य को नियमित रूप से संचालित करने के निर्देश दिए।
श्रीमती सिंह ने फसल की नमी का मीटर के माध्यम से सत्यापन कराया। उन्होंने गोदाम
स्तरीय स्कंद को तत्काल अंदर रखने के निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment