रेवांचल टाईम्स - मकर संक्रांति के पावन पर्व के दिन सुबह से ही रिमझिम बारिश के साथ मौसम का मिजाज बदलता रहा जहां दिनभर बादल छाए रहे वहीं दूसरी ओर युवा वर्ग ने पिकनिक का आनंद लिया जो सोशल मीडिया में एक दूसरे को पर्व की बधाई या भी देते रहे इसके अलावा वारी खराडी डेम के समीप स्थित वर्षों से लगने वाले मेले में लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर इसका लुत्फभी लिया सिद्ध पीठ मां पाढरी पाठ में प्रातः 8:00 बजे से हवन पूजन का कार्यक्रम प्रारंभ कर माता रानी की स्तुति की गई यहां पर उपस्थित भक्तजनों ने हवन पूजन प्रसाद आरती कर आस्था की डुबकी लगाई वह भजनों में मस्त रहें हवन पूजन के पश्चात मां पाढरीपाठ धाम में जबलपुर से आए अंगना पधारो महारानी देवी जागरण के गायक मनीष अग्रवाल एंड ग्रुप के कलाकारों ने जोत जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जो देर शाम तक चलता रहा जागरण ग्रुप के मुख्य कलाकार मनीष अग्रवाल ने अंगना पधारो मोरी शारदा भवानी ऊंची पर्वत के बैठी महारानी बिगड़ी मेरी बना दो कालो की काल महारानी भवानी माई कलकत्ते वाली रण में मछली मचल गए हो मच उपलब्ध में हल्ला जैसे देवी गीतों की प्रस्तुति देकर भक्तों को भाव विभोर कर जुड़ने के लिए मजबूर कर दिया।
रेवांचल टाईम्स लांजी बालाघाट से खेमराज सिंह बनाफरे
Good news
ReplyDeleteKailashPanche
ReplyDelete