मण्डला 4 जनवरी 2022
जिला मुख्यालय से लगभग 25 कि.मी. दूरस्थ क्षेत्र ग्राम बोकर विकासखण्ड बिछिया जिला मण्डला के निवासी तारा भांवरे उम्र 27 वर्ष है जो कि गृहिणी हैं। तारा के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण बाहर ईलाज संभव नहीं था एवं सामान्य प्रसव के संकेत भी नहीं मिल रहे थे। जिला चिकित्सालय मण्डला में ही इलाज करा रही तारा भांवरे और उनके परिवार वालों को चिकित्सालय में ही आयुष्मान मित्र द्वारा योजना की पूरी जानकारी देने पर उन्हें इस योजना के बारे में पता चला, जिसके उपरांत उनके द्वारा समग्र आइडी, आधार कार्ड, प्रस्तुत कर आयुष्मान कक्ष में उनका बायोमेट्रिक के माध्यम से पंजीयन कराया एवं गोल्डन कार्ड प्रदान किया गया।
स्त्री रोग विशेषज्ञ रंजना मरावी ने जांच के पश्चात आयुष्मान योजना के तहत भर्ती कराया एवं सफलतापूर्वक सिजेरियन डिलेवरी कराई एवं निःशुल्क दवाईयां भी प्रदान की गई। वर्तमान में जच्चा एवं बच्चा दोंनों स्वस्थ्य हैं। तारा भांवरे और उनके परिजन सभी इस योजना के लाभ से खुश हैं। इनका ऑपरेशन आयुष्मान योजना के तहत पूर्णतः निःशुल्क हुआ।
No comments:
Post a Comment